Decoding

Decoding

@HANUMAN EDITZ
0الاستخدامات
0المشاركات
0الإعجابات
0تم الحفظ بواسطة

तो आप इस बंदे को तो जानते ही होंगे जिसने कुछ ही महीनों में लाखों में Subscriber कर लिए और इतना ही नहीं इसने YouTube से अच्छी-खासी Earning भी कर ली है। इसकी Unique Identity इसकी Scripting और उसके Hooks यही वो चीज़ है जिनकी वजह से ये इतनी जल्दी YouTube पर Grow कर लिया लेकिन इन सब चीज़ों के अलावा एक और चीज़ है जो इसकी Video को अलग बनाती है जो है इसकी Editing। अब Editing ऐसी चीज़ है जो Video में Jaan डाल देती है तो इस Video में इसकी Video की Editing का Breakdown करके बताऊंगा कि कैसे आप भी ऐसी Video को बना सकते हो और Video के बीच में मैं आपको एक ऐसा Pack भी दूंगा जिसमें ढेरों अलग-अलग Editing Material होंगे जो आपकी Video Editing को काफ़ी मदद कर देंगे। तो बिना किसी देरी के चलिए Start करते हैं। तो ऐसी Videos को बहुत बार देखने के बाद मुझे यह 3 Points पता चले हैं जिससे मैं आपको बताने वाला हूँ। तो सबसे पहला है Blur Face Effect। आपने इसकी हर Video में देखा होगा कि यह अपने Face को Blur करके रखता है। तो इस Blur Face बनाने के लिए सबसे पहले Capcut पर चले जाओ। लेकिन एक मिनट, अब आप में से कुछ लोग बोलेंगे कि हमारे पास तो Capcut है ही नहीं और जिनके पास है उनको यह Internet वाली Problem आती है तो चिंता मत करो मैं आपको बताऊँगा। तो सबसे पहले आपको Play Store पर Super BPL सर्च करके इसे Download कर लेना है और आप इसमें Singapore Server Select करके Connect कर लेना है। अब आपको फिर से Play Store में जाकर किसी दूसरे Gmail से Login करके Actor सर्च करना है और फिर Download कर लेना तो आपकी Problem तो Solve हो गई। तो Capcut में आने के बाद आपको कुछ ऐसा Interface देखने को मिलेगा। अब इस Create Project पर Click करके आप अपनी Video Import कर लेना और फिर अपनी Video को Import करने के बाद इस Duplicate वाले Option पर Click करके Overlay कर लेना और फिर इस Overlay वाली Clip पर Click करके Effect वाले Option में Pixel Mask सर्च करके इस Effect पर Click कर देना और आपका Same Blur Face वाला Effect लग जाएगा। आप अपने हिसाब से Adjust भी कर सकते हो। अब आपका Second Point आता है ऐसा Background। अब इसकी जैसा Background बनाने के लिए इस Form का Screenshot लेकर Google के Camera वाले App से Necklace करके इस Photo को Click करके Text को Copy कर लेना और इस Text को Copy करने के बाद Google पर Leonardo AI सर्च करके पहली Website पर Click कर देना। अब इसमें आपको वही काम Submit कर देना है और कुछ देर Wait करने के बाद आपका Background बन जाएगा। अगर आपको थोड़ा सा लगे Background को बदलना है तो आप खुद से इस Form को थोड़ा Adjust कर सकते हो। तो अब हमारा Third Point आता है 4K Quality। लेकिन उससे पहले मैंने आपको Starting में ही बताया था कि मैं आपको एक Editing Pack दूँगा तो ये रहा Editing Pack जिसके अंदर अनगिनत Editing Materials हैं और बहुत सारे Trending Animations भी हैं। तो मैंने इस Pack का Link Comment Box में Pin कर दिया है। लेकिन उससे पहले अपनी Video की Quality बढ़ाना सीख लो। तो फिर से आपको Capcut में आ जाना है और Effect वाले Option में Video Effect में 4K Effect वाले Option पर Click कर देना और बस, आपकी Video एक Click में ही 4K Quality में हो गई। लेकिन एक Bonus Tip भी है कि आपने इसकी Video में देखा होगा कि Corner Dark होते हैं जिससे Video और Attractive बनती है। तो इसे बनाने के लिए Adjust पर Click करके इस Vignette वाले Option पर Click करके इसे कम कर देना और बस आपकी Video तैयार है। लेकिन अगर आपको इसकी Script का Tutorial चाहिए तो Comment कर देना मैं Video ज़रूर बनाऊँगा। बाकी मैं जा रहा हूँ दूसरी Video बनाने।

hi
عام
استخدم الصوت
عينات
لا توجد عينات صوتية بعد