説明
N/A
hi
サンプル
1
Default Sample
कभी कभी इंसान की सबसे बड़ी भूल यह होती है कि वह अपनी आधी जिंदगी दूसरों की चिंता में जला देता है कौन अच्छा है कौन बुरा है किसने मेरे साथ क्या किया किसने मेरे खिलाफ क्या कहा यही सोचते सोचते मन भीतर ही भीतर कमजोर होने लगता है और हैरत की बात यह है कि जिनके लिए हम इतना सोचते हैं वही लोग हमारी परवाह भी नहीं करते सच्चाई यह है कि इस दुनिया में बुरे लोग हमेशा रहेंगे कोई धोखा देगा कोई पीठ पीछे वार करेगा कोई बुरा बोलेगा लेकिन असली सवाल यह है कि क्या हम अपनी पूरी जिंदगी उनके जहर को पकड़ कर जीना चाहते हैं