मेरे प्यारे बेटे, जय गुरुदेव, आज तुम्हारा जन्मदिन है – तुम्हारे जीवन का 26वाँ वर्ष पूरा होने का दिन। पापा तुम्हारे साथ शारीरिक रूप से नहीं हैं, लेकिन मेरा आशीर्वाद, मेरी भावना और मेरा प्यार हमेशा तुम्हारे आसपास रहता है – तुम्हें संभालता है, तुम्हें प्रेरणा देता है, और तुम्हारी हर सफलता में तुम्हारे साथ खुशी मनाता है। मुझे आज भी याद है जब तुम पहली बार मेरी गोद में आए थे – छोटे, मासूम, और मेरी आँखों में पूरी दुनिया जैसी खुशी लेकर। आज तुम बड़े हो गए हो – जिम्मेदार, समझदार, और अपने सपनों की ओर आगे बढ़ रहे हो। मुझे बहुत गर्व है कि तुम कितने अच्छे इंसान बन रहे हो। बेटा, मैं जानता हूँ कि कभी-कभी तुम मुझे बहुत याद करते होगे, कुछ बातें साझा करने के लिए एकांत ढूँढते होगे। लेकिन याद रखना – जब भी तुम मुस्कराते हो, जब भी किसी की मदद करते हो, तब मेरी मौजूदगी तुम्हारे साथ होती है। मैं तुमसे बहुत कुछ कह नहीं पाया – जीवन में मजबूत रहना, अपने दिल की सुनना, मम्मी का हमेशा सम्मान करना, और सदा सच का रास्ता अपनाना। आज तुम्हारे जन्मदिन पर मैं तुम्हें वे सारे आशीर्वाद देता हूँ जिन्हें शब्दों में पूरी तरह नहीं कहा जा सकता। जिंदगी तुम्हें कई चुनौतियाँ देगी, लेकिन हमेशा याद रखना कि तुम मेरे बेटे हो – मजबूत, प्यार करने वाले और गहराई से सोचने वाले। जब भी लगे कि तुम अकेले हो, तो आँखें बंद कर एक हँसी भरा पल याद करना – तुम मुझे जरूर महसूस कर सकोगे।
