कभी-कभी हमें लगता है कि हम कमजोर हैं, क्योंकि दुनिया हमें डराती है। रेड बुल ने आज फिर मुन्ना को घेर लिया था, वो कह रहा था कि इस जंगल में सिर्फ ताकतवर का राज चलता है। मुन्ना तो बस एक छोटा सा बच्चा है, उसने हिम्मत करके टक्कर मारने की कोशिश तो की, पर ताकत कम पड़ गई। ऐसा लगा कि आज मुन्ना का हौसला टूट जाएगा... पर वो रेड बुल भूल गया था, कि हर बेटे के पीछे, एक पहाड़ जैसा बाप खड़ा होता है। शेर की दहाड़ से ज्यादा खौफ... एक शांत समंदर में होता है। बड़े पापा ने बिना कुछ कहे उसे बता दिया—कि मुन्ना अकेला नहीं है। ताकत दूसरों को डराने में नहीं... अपनों को बचाने में होती है। अगर आप भी अपने पापा से प्यार करते हो, तो लाइक करके बताओ।
ur
公开
2 个月前
示例
还没有音频样本
