説明
नमस्कार, दोस्तों सबसे पहले तो आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। श्रिम रेस्टोरेंट और बैंक्वेट आपके लिए लेकर आया है कुछ खास। जी हां इस नवरात्रि हम चला रहे हैं स्पेशल थाली जो की शुद्ध देसी घी में बनाई जा रही है जिसे आप व्रत में ले सकते हैं और इसमें हम कुछ कॉम्बो ऑफर भी दे रहे हैं। चलिए आईए आपको बताते हैं कि हमारी थाली में क्या है। श्रिम नवरात्रि थाली 199 रुपए प्रति थाली है इसमें हमारा एक कॉम्बो ऑफर है अगर आप तीन थाली लेते हैं तो वो आपको 500 रुपए की पड़ेगी जिसमें आपको मिलेगा साबूदाना तहरी, कुकुंबर रायता और साबूदाना पापड़। अब चलते हैं अपनी दूसरी थाली की ओर जो 299 रुपए प्रति थाली है और अगर आप इसमें कॉम्बो ऑफर लेना चाहते हैं तो ये आपको 499 रुपए में दो थाली मिलेगी। इसमें मिलेगा आपको आलू जीरा, आलू टमाटर, कुट्टू आटा पूरी (चार पीस), वेज सलाद, वेजिटेबल रायता, साबूदाना खीर और साबूदाना पापड़। अब बढ़ते हैं हम अपनी तीसरी थाली की ओर जो 399 रुपए प्रति थाली है और अगर इसमें भी आप कॉम्बो ऑफर लेना चाहते हैं तो इसमें 3 थाली आपको मिलेंगी मात्र 999 रुपए में। इस थाली में आपको मिलेगा आलू जीरा, पनीर मखनी, कुट्टू पूरी (पांच पीस), वेज रायता, वेज सलाद, मेवा खीर, साबूदाना पापड़, कुरकुरी कुट्टू आटे की पकोड़ी और फास्ट नमकीन। अब आते हैं हम आपके बल्क ऑर्डर की तरफ। जी हां, श्रिम रेस्टोरेंट आपको बल्क ऑर्डर में भी कुछ ऑफर दे रहा है। जैसे मान लीजिए अगर आपने 5 थाली ऑर्डर की है तो आपको 2 थाली फ्री मिलेगी। इसी तरह स्क्रीन पर दिखाए गए सभी ऑफर्स को आप पढ़ सकते हैं। तो अगर आप लखनऊ में रह रहे हैं और आपका व्रत है तो बिना किसी झंझट के स्वादिष्ट थाली का आनंद लीजिए। आज ही श्रिम रेस्टोरेंट से ऑर्डर करें और बल्क ऑर्डर का लाभ उठाना न भूलें। थैंक यू।