描述
ये 3 डार्क साइकोलॉजी की टेक्नीक्स जानने के बाद तुम उसे काबू में कर सकते हो जो अभी तक तुम्हे कंट्रोल कर रहा था और सायद तुझे घंटा कुछ पता नहीं चला तो पूरा सुन कर स्क्रोल करना और फॉलो करले तुझे master mind बना दूँगा पहली टेक्निक है गैसलाइटिंग — इसमें सामने वाले को ऐसा महसूस कराओ कि जो वो सोच रहा है, जो वो फील कर रहा है, वो सब गलत है। जैसे उससे कह दे, “तू ओवररिएक्ट कर रहा है” या “तुझे तो याद ही नहीं रहता कुछ।” अब बार-बार ये सुनते-सुनते सामने वाला खुद पे शक करने लगता है, और वहीं से उसकी सोच तू कंट्रोल करने लग जायेगा दूसरी टेक्निक है मिररिंग — इसमें तू सामने वाले की बॉडी लैंग्वेज, बोलने का तरीका, हाव-भाव सब कॉपी कर। जैसे वो बैठे, वैसे बैठ। जैसे वो बोले, वैसे ही टोन रख। जैसे वो हँसे, तू भी वैसा ही कर। इससे सामने वाला तुझे अपने जैसा समझने लगेगा और सोचने लगेगा कि "ये तो मेरी सोच का है", और तुझ पर ट्रस्ट करने लगेगा तीसरी और सबसे असरदार ट्रिक है ओवर फ्लैटरी, यानी ज़रूरत से ज़्यादा और अलग लेवल की तारीफ। सामने वाले की इतनी डीटेल में तारीफ कर कि वो खुद सोच में पड़ जाए कि “भाई ये मुझे मुझसे ज़्यादा जानता है!ऐसी बातें उसके दिल में सीधी उतर जाती हैं, और वो तुझ पर बिना सोचे भरोसा करने लगता है। ये सब असल में साइकोलॉजिकल ट्रिक्स हैं, जिन्हें अगर सही से समझ लिया जाए, तो तुझे कोई भी मैनिपुलेट नहीं कर सकताअगर ये सब तुझे थोड़ा भी सीखने को मिला हो, तो इस नॉलेज को खुद तक मत रख — शेयर कर, और फॉलो कर ले