説明
श्रद्धा आर्या: प्रीता... डॉ. प्रीता अरोड़ा। यह किरदार अब मेरी पहचान बन चुका है। सालों तक मैंने इस किरदार को जिया है। उसकी अच्छाई, उसकी हिम्मत, परिवार के लिए उसका प्यार, और हाँ, करण के लिए उसकी वो खट्टी-मीठी नोक-झोंक... मैंने हर पल को महसूस किया है। कई बार तो ऐसा होता था कि लोग मुझे सेट के बाहर भी प्रीता कहकर ही बुलाते थे, और एक एक्टर के लिए इससे बड़ा कॉम्प्लिमेंट और क्या हो सकता है कि लोग आपको आपके किरदार के नाम से जानने लगें। (उनकी आँखों में एक चमक आ जाती है।) श्रद्धा आर्या: इस सफर में मुझे एक बेहतरीन टीम मिली। धीरज (धूपर) के साथ काम करने का अनुभव कमाल का था। हमारी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने इतना पसंद किया, 'प्रीरन' को इतना प्यार दिया कि हम सच में अभिभूत हो गए। सेट पर हमारा रिश्ता सिर्फ को-स्टार्स का नहीं, बल्कि एक परिवार जैसा बन गया था। हम साथ में हंसते थे, मस्ती करते थे और मुश्किल सीन्स में एक-दूसरे को सपोर्ट भी करते थे। (