描述
एलेक्स के पास दो लड़कियां आती है और उसे सीट एक्स्चेंज करने के लिए कहती है तो एलेक्स अपने दोस्त के पास चला जाता है वो देखता है कि वहाँ पर ट्रे का लोग टूटा हुआ है एलेक्स बहुत ज़्यादा घबराया हुआ होता है वह फ्लाइट से उतरना चाहता है पर अब बहुत देर हो चुकी है कि अब फ्लाइट टेक औफ होने वाली है और जल्दी फ्लाइट टेक औफ हो जाती है फ्लाइट में जितने भी पैसेंजर होते हैं वो सब के सब बहुत खुश होते हैं और तभी फ्लाइट में कुछ टेकनिकल एरर आ जाता है जिस वज़य से पूरी की पूरी फ्लाइट वाईब्रेट होने लगती है यहाँ पर एक ब्लास भी होता है कई लोग बाहर भी गिर जाते हैं और आग लगने की वजह से उस आग की चपेत में एलेक्स भी आ जाता है और तभी उसकी आग बुझ जाती है और वो देखता है कि जिन लड़कियों को उसने सपने में देखा था जो उसे सीट एक्सचेंज करने के लिए कह रही थी वो सच में उसके सामने है जिसके बाद वो घबरा कर अपने दोस्त के पास चला जाता है और ट्रे लोग को चेक करता है जो सच में टूटा हुआ होता है जैसा कि उसने सपने में देखा था और अब सब को बताने लगता है कि कैसे प्लेन क्रैश होने वाला है और कोई ही उसकी बात पर विश्वास नहीं करता है